तनाव से मुक्ति कैसे पायें,  तनाव दूर करने के ये उपाय आपका जीवन बदल देंगे…

समय बदलने के साथ-साथ मनुष्य के जीवन में भी इतना अधिक परिवर्तन आया है कि आज के समय में पैसा कमाना ही सब कुछ बनकर रह गया है | पैसे कमाने की चाह में, दूसरों से आगे निकलने की दौड़ में इंसान अपने स्वास्थ्य की तरफ बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे पाता | शारीरिक बिमारियों के साथ-साथ नई-नई मानसिक बिमारियों ने भी जन्म ले लिया है | तनाव/(Tanav Door Karne Ke Upay)भी एक ऐसी ही मानसिक व्याधि है जो धीरे-धीरे इंसान के स्वभाव को इतना चिडचिडा बना देती है कि सभी व्यक्ति ऐसे पीड़ित व्यक्ति से किनारा करने लगते है |

तनाव क्या है :-

मष्तिष्क द्वारा लगातार किसी विषय पर गहन चितंन के साथ-साथ नकारात्मक भाव का आना तनाव को जन्म देता है | कभी-कभी हल्का तनाव जातक के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है | जैसे किसी परीक्षा की तैयारी के लिए थोडा बहुत तनाव परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य कर सकता है | किन्तु जब यह तनाव बहुत अधिक सीमा तक बढ़ जाये तो यह जातक के स्वाभाव के साथ-साथ बहुत सी शारीरिक व्याधियों का भी कारण बन सकता है |

जैसे ही जातक का मानसिक संतुलन बिगड़ने लगता है वहीं से तनाव की शुरुआत होने लगती है | तनाव होने के बहुत से कारक हो सकते है जैसे : किसी असाध्य रोग से पीड़ित होना, परिवार में कलह , आर्थिक तंगी, नौकरी में असुरक्षा, सगे-संबंधी की मौत, प्रेम में विफलता, दाम्पत्य जीवन में कलह ऐसे ही बहुत से और भी कारक है जो जातक को तनाव से ग्रस्त कर सकते है |

तनाव से ग्रस्त व्यक्ति से लिए सबसे अच्छा उपाय है कि शीघ्र ही किसी अच्छे मनोचिकित्सक से अपना उचित उपचार कराया जाए | इसके अतिरिक्त यदि आपको लगता है कि अभी आप तनाव की ऐसी स्थिति में नहीं है कि आपको किसी मनोचिकित्सक के पास जाने की जरुरत पड़े | तो ऐसी स्थिति में आप घर पर रहकर इस post में दिए गये उपाय द्वारा मानसिक तनाव को दूर कर सकते है |

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com