देह व्यापार में सालों से काम कर रही लुचिता आज एक शेल्टर में रहने को मजबूर है। न ही आज उसके पास परिवार है और न ही बच्चे। ऐसे में उम्र बढ़ने के साथ ही सेक्स के धंधे से इन्हें दूर कर दिया जाता है। ये शेल्टर सरकार द्वारा चलाए जाते हैं जिनमे ऐसी ही कई महिलाए रहती हैं। जब ये वेश्यावृत्ति के लायक नहीं रहती तो रोटी पानी के जुगाड़ में इन्हीं शेल्टरों में रहने आ जाती हैं।

Angelica नाम की यह महिला बेहतरीन गायिका और डांसर थी। आज इनकी ये कला सिर्फ शेल्टर के बंद कमरे में ही प्रदर्शित हो पाती है।
सर्दियों में जरूर करे तिल का सेवन होगें ये कमाल के फायदे…
कुछ तो ऐसी होती हैं जो सालों तक देह व्यापर करती हैं और बाद में उनका मानसिक संतुलन भी जाता है। ऐसी ही एक महिला है Elia नाम की ,जो अब अपना सारा समय इन गुड़ियों का ध्यान रखते बिता देती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal