पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले चर्चा में आए ड्रग्स मामले में बंगाल पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. भारतीय जनता पार्टी की युवा नेता पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस केस से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ रही है.
इसी कड़ी में बंगाल पुलिस ने सोमवार को प्रियंका सिंह उर्फ स्वीटी नाम की युवती को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, स्वीटी का संबंध भी इस ड्रग्स केस से है. मंगलवार को पुलिस स्वीटी को कोर्ट में पेश करेगी और कस्टडी की डिमांड करेगी.
गौरतलब है कि अलीपुर ड्रग्स केस मामले में बंगाल पुलिस ने फरवरी में बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें कस्टडी में भेजा गया था, पामेला अभी 18 मार्च तक कस्टडी में ही रहेंगी.
पामेला गोस्वामी के साथ उसके साथी प्रबीर को भी गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, कोर्ट में पामेला गोस्वामी की ओर से दावा किया गया था कि उनकी और प्रबीर की जान को खतरा है, ऐसे में उन्हें सुरक्षा दी जाए. पामेला ने बताया था कि जेल में भी उनपर हमला किया जा सकता है.
बंगाल पुलिस ने बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी की सौ ग्राम कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद पामेला ने राकेश सिंह का नाम लिया था, जिसके बाद पुलिस ने राकेश सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया था. अबतक इस मामले में आधा दर्जन के करीब गिरफ्तार हो चुकी हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
