डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में जारी किया वीडियो संदेश, अमेरिकियों से किया यह वादा

कोरोना संक्रमण का अस्पताल में इलाज करवाने के बाद व्हाइट हाउस वापस पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देशवासियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने अमेरिकियों को जल्द ही वो दवा उपलब्ध कराने को कहा है जिससे उनका इलाज किया गया था। उन्होंने कहा कि वो देशवासियों को वही ट्रीटमेंट उपलब्ध करवाएंगे, जिससे उनका उपचार किया गया था। बता दें कि ट्रंप अस्पताल से व्हाइट हाउस वापस आ चुके हैं, उनकी तबीयत पहले से बेहतर है और संक्रमण का भी कोई लक्षण अब उनमें नहीं है। हालांकि उनके कोरोना मुक्त होने को लेकर अब तक कोई खबर सामने नहीं आई है।

ट्रंप ने इस वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हर किसी मरीज को वही दवा मिले जिससे उनके राष्ट्रपति ठीक हुए हैं क्योंकि मैं अब एकदम ठीक महसूस कर रहा हूं। इसलिए मुझे लगता है कि भगवान का आशीर्वाद था, जो मैं इसकी चपेट में आया। यह बीमारी के रूप में एक आशीर्वाद था।’

इस वीडियो में ट्रंप ओवल कार्यालय के बाहर रोज गार्डन में खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि इतने लोगों की देखभाल और रेजेनरॉन (Regeneron) दवा से मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद राष्ट्रपति को असपताल में भर्ती करवाया गया था जबकि मेलानिया व्हाइट हाउस में ही क्वारंटाइन थीं। अब ट्रंप भी व्हाइट हाउस वापस लौट आए हैं। ट्रंप ने कहा है कि वो जल्द ही यह दवा मुफ्त कर देंगे।

व्हाइट हाउस और सेना के अधिकारियों पर कोरोना का साया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब अमेरिकी अधिकारियों पर भी कोरोना का संकट गहरा गया है। ट्रंप के बाद अब अमेरिकी कोस्ट गार्ड के दूसरे नंबर के अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com