डोनाल्ड ट्रंप ने खरीदी Tesla Car, एलन मस्क की जमकर की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंपनी के CEO एलन मस्क के साथ मिलकर एक चमकदार लाल टेस्ला कार खरीदी। एलन मस्क ने खुद व्हाइट हाउस ड्राइवे पर रिपब्लिकन नेता को कार चुनने में मदद की।टेस्ला की 5 कारें लेकर व्हाइट हाउस पहुंचे थे एलन मस्क।
यह कार मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के समर्थन में खरीदी गई थी। राष्ट्रपति के राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए टेस्ला के सीईओ को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रंप ने नहीं चलाई कार, बोले ये तो…

मॉडल एक्स की ड्राइवर सीट पर बैठते हुए ट्रंप ने कहा,
‘वाह, यह खूबसूरत है।’ मस्क, जो यात्री सीट पर बैठे थे ने मजाक में कहा कि सीक्रेट सर्विस को दिल का दौरा पड़ सकता है, वे इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे एक गाड़ी को कुछ सेकंड में 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है।

हालांकि, ट्रंप ने कार का टेस्ट नहीं किया क्योंकि उन्हें इसे चलाने की अनुमति नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि वे इसे व्हाइट हाउस में छोड़ देंगे ताकि उनके कर्मचारी इसे चला सकें।

कितनी है टेस्ला की कीमत?
अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार, उन्होंने यह कार – जिसकी कीमत लगभग 80,000 डॉलर है – बिना किसी छूट के पूरी कीमत पर खरीदी। ट्रंप ने कहा, मस्क मुझे छूट देंगे, लेकिन अगर मैं छूट देता हूं, तो वे कहेंगे, ओह, मुझे लाभ मिला।

ट्रंप ने की मस्क की तारीफ
एलन मस्क ने कहा, जब मैंने कार देखी तो मैंने कहा, मैं टेस्ला खरीदना चाहता हूं, और हम बस सामने चले गए। उनके (एलन मस्क) पास चार खूबसूरत कारें थीं, और मैंने प्रेस के सामने एक खरीदी। यह एक बहुत ही सार्वजनिक खरीद थी, और वे सुंदर हैं और बहुत अच्छा काम करती हैं।

‘मस्क के साथ जो हो रहा वह गलत है’
टेस्ला खरीदने के बाद ट्रंप ने एलन मस्क की जमकर सराहना की और उन्हें “महान व्यक्ति” और “देशभक्त” बताया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मस्क के साथ जो कुछ हो रहा था, उसे देखा, तो उन्होंने फैसला किया कि वह टेस्ला खरीदेंगे।
ट्रंप ने कहा कि मस्क को जिस तरह से निशाना बनाया जा रहा है, वह गलत है और यह कदम उनके समर्थन का संकेत है। ट्रंप ने मस्क के काम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका में इनोवेशन को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com