डोनाल्ड ट्रंप की इस कार पर शक्तिशाली बम का भी नहीं होगा असर

डोनाल्ड ट्रंप की इस कार पर शक्तिशाली बम का भी नहीं होगा असर

दुनिया के सबसे ताकतवर नेता का सवाल सामने आते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम जेहन में आता है. जाहिर है दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्राध्यक्ष की सुरक्षा भी उतनी ही चाक चौबंद होगी. फिर बात चाहे उनकी कार की ही क्यों न हो. अभी हाल में यूएस सीक्रेट सर्विस ने पहली बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. ये तस्वीरें सामने आते ही इनकी खासियतों पर बातें शुरू हो गई. अब अगर डोनाल्ड ट्रंप की कार है तो उसकी खासियत भी कुछ अलग होंगी. 10.5 करोड़ रुपए (11 लाख पाउंड) से ज्यादा की कीमत वाली ये कार कई खूबियों से भरी पड़ी है.दुनिया के सबसे ताकतवर नेता का सवाल सामने आते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम जेहन में आता है. जाहिर है दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्राध्यक्ष की सुरक्षा भी उतनी ही चाक चौबंद होगी. फिर बात चाहे उनकी कार की ही क्यों न हो. अभी हाल में यूएस सीक्रेट सर्विस ने पहली बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. ये तस्वीरें सामने आते ही इनकी खासियतों पर बातें शुरू हो गई. अब अगर डोनाल्ड ट्रंप की कार है तो उसकी खासियत भी कुछ अलग होंगी. 10.5 करोड़ रुपए (11 लाख पाउंड) से ज्यादा की कीमत वाली ये कार कई खूबियों से भरी पड़ी है.  जनरल मोटर्स ने केडिलेक नाम की इस कार को बनाया है. बनाने के बाद ऐसी दो कारें पहली बार आम जानता के सामने लाई गई हैं. हालांकि जनरल मोटर्स ने इसके विशेषताओं को नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें वह पुरानी खूबियां तो होंगी हीं, जो पहले के राष्ट्रपति की गाड़ियों में होती हैं. इसमें सैन्य साजो-सामान की पूरी व्यवस्था है.     इसकी खासियत का अंदाजा सिर्फ इसके टायरों से लगाइए, जो पंक्चर होने पर भी गाड़ी को मनचाही दूरी तक ले जा सकते हैं. इसकी सतह 8 इंच मोटी है. इसके दरवाजों का वजन बोइंग 757 विमान के बराबर होता है. इसके अंदर का इंटीरियर इस तरह से तैयार किया गया है कि इस पर किसी भी तरह के बायोलॉजिकल और कैमिकल अटैक का असर नहीं होता है.    इन खासियतों से भरपूर है डोनाल्ड ट्रंप की नई कार.... -इसके सतह 8 इंच मोटी आर्मर प्लेटिंग की होती है. -इसका फ्यूल टैंक ब्लास्ट प्रूफ होता है. -इसमें एक ऑक्सीजन टैंक भी होता है. -ब्लड सप्लाई की भी इसमें व्यवस्था होती है. -इसके अंदर एक लाइफ सपोर्ट मशीन होती है. -इसकी विंडो 5 इंच मोटी होती हैं, ये भी बुलेट प्रूफ होती हैं. -इसके अंदर पेंटागन से संपर्क साधने के लिए एक डायरेक्ट लाइन की व्यवस्था होती है. -इस कार पर कैमिकल अटैक का भी कोई असर नहीं होता है. -इसमें सामने आंसू गैस के कैनस्टर लगे होते हैं. जिनसे जरूरत पड़ने पर ये आंसू गैस छोड़ी जा सकती है. -कैसा भी रास्ता हो, इसके टायर पंचर होने के बावजूद गाड़ी चलती रहती है.  इसकी मजबूती की तारीफ करते ओबामा ने 2015 में इसी तरह की बीस्ट को टैंक फ्रेम कहा था. कार और ड्राइवर मैगजीन ने इसे पुराने वर्जन के मुकाबले ज्यादा आकर्षक बताया है.

जनरल मोटर्स ने केडिलेक नाम की इस कार को बनाया है. बनाने के बाद ऐसी दो कारें पहली बार आम जानता के सामने लाई गई हैं. हालांकि जनरल मोटर्स ने इसके विशेषताओं को नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें वह पुरानी खूबियां तो होंगी हीं, जो पहले के राष्ट्रपति की गाड़ियों में होती हैं. इसमें सैन्य साजो-सामान की पूरी व्यवस्था है.

इसकी खासियत का अंदाजा सिर्फ इसके टायरों से लगाइए, जो पंक्चर होने पर भी गाड़ी को मनचाही दूरी तक ले जा सकते हैं. इसकी सतह 8 इंच मोटी है. इसके दरवाजों का वजन बोइंग 757 विमान के बराबर होता है. इसके अंदर का इंटीरियर इस तरह से तैयार किया गया है कि इस पर किसी भी तरह के बायोलॉजिकल और कैमिकल अटैक का असर नहीं होता है.

इन खासियतों से भरपूर है डोनाल्ड ट्रंप की नई कार.
-इसके सतह 8 इंच मोटी आर्मर प्लेटिंग की होती है.
-इसका फ्यूल टैंक ब्लास्ट प्रूफ होता है.
-इसमें एक ऑक्सीजन टैंक भी होता है.
-ब्लड सप्लाई की भी इसमें व्यवस्था होती है.
-इसके अंदर एक लाइफ सपोर्ट मशीन होती है.
-इसकी विंडो 5 इंच मोटी होती हैं, ये भी बुलेट प्रूफ होती हैं.
-इसके अंदर पेंटागन से संपर्क साधने के लिए एक डायरेक्ट लाइन की व्यवस्था होती है.
-इस कार पर कैमिकल अटैक का भी कोई असर नहीं होता है.
-इसमें सामने आंसू गैस के कैनस्टर लगे होते हैं. जिनसे जरूरत पड़ने पर ये आंसू गैस छोड़ी जा सकती है.
-कैसा भी रास्ता हो, इसके टायर पंचर होने के बावजूद गाड़ी चलती रहती है.

इसकी मजबूती की तारीफ करते ओबामा ने 2015 में इसी तरह की बीस्ट को टैंक फ्रेम कहा था. कार और ड्राइवर मैगजीन ने इसे पुराने वर्जन के मुकाबले ज्यादा आकर्षक बताया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com