एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 72 रुपये पार कर गया है। साल 2019 में यह पहली बार है जब एक डॉलर का मूल्य 72 रुपये पार चला गया है।
आज शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे गिरा और 72.03 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। यह डॉलर के मुकाबले रुपये का 9 महीने का निचला स्तर है।
घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की जारी निकासी के कारण भारतीय रुपये में यह गिरावट देखने को मिली है। FPI ने गुरुवार को घरेलू बाजार से करीब 900 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी। कारोबारियो के अनुसार, विदेशी बाजारों में डॉलर में तेजी का भी रुपये पर काफी दबाव रहा है। चीन की मुद्रा युआन भी 11 सालों के निचले स्तर पर आ गई हैं, इसका भी रुपये पर प्रभाव पड़ा है।
आज शु्क्रवार को भारतीय रुपया 10 पैसे कमजोर होकर खुला था। इस तरह आज एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 71.91 रुपये पर खुला था। गुरुवार को भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 71.81 रुपये पर बंद हुआ था।