डॉन के बेटे की ‘रईस’ को धमकी, कहा-101 करोड़ रुपए दो

raees_1485dfsetr_5888acb639fd7सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ बुधवार को रिलीज हो गई। शाहरुख की ये फिल्म 1990 के दशक में अहमदाबाद के डाॅन रहे अब्दुल लतीफ की लाइफ पर हैं। मुश्ताक़ ने हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर की और फिल्म मेकर्स से 101 करोड़ रुपये की मांग की हैं। 

मुश्ताक का कहना है कि लतीफ डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए भी काम करता था। दोनों के बीच के बार गैंगवार भी हुआ था। जिसमें दाऊद को भागना पड़ा था। साथ ही 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट में भी अब्दुल लतीफ का नाम सामने आया था। मुश्ताक़ का दावा है कि फिल्म ‘रईस’ की कहानी लतीफ़ की ही कहानी हैं। 
 
आपको बता दें कि गुजरात में लतीफ के कई किस्से मशहूर हैं। जिसमे दाऊद से दोस्ती और दुश्मनी का किस्सा काफी मशहूर हैं। बताया जाता है कि लतीफ ने दाऊद से कह दिया था कि वो अब उसके लिए काम नहीं करेगा। इस कारण दोनों में दुश्मनी हो गई और दोनों के बीच एक बार फायरिंग भी हुई जिसमें लतीफ भारी पड़ गया। इसके अलावा भी कई किस्से मशहूर हैं। अब्दुल लतीफ के खिलाफ 40 से ज्यादा केस दर्ज थे। पुलिस की थ्योरी के मुताबिक, 1997 में पुलिस हिरासत से भागकर लतीफ सरदार नगर के पास भूत बंगले में छिपा था। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एनकाउंटर में उसे मार गिराया। 

RSS में था मुश्ताक

मुश्ताक का कहना है कि उसके दोस्तों ने एक वक्त आरएसएस ज्वाइन की थी और वो भी उनसे इंस्पायर होकर आरएसएस में शामिल हो गया था। इसके बाद वक्त की कमी हो गई और उसने संघ छोड़ दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com