डॉक्टरों की लिखी दवा लेने से पहले जरूर पूछें ये सवाल!

अक्सर ऐसा होता है कि बीमार पड़ने पर हम डॉक्टर से पास तो चले जाते हैं लेकिन डॉक्टर की बतायी दवा लेना नहीं चाहते क्योंकि दवाओं से जुड़ी कई आशंकाएं हमारे मन में होती हैं। ऐसे में अगर आप दवा लेने से पहले ही डॉक्टर से कुछ जरूरी सवाल पूछ लेंगे तो दवा लेना आपके लिए आसान हो जाएगा। लिहाजा अपनी मेडिकेशन के बारे में हर मरीज को ये बातें जरूर जाननी चाहिए…
आमतौर पर लोगों के बीच यह धारणा है कि कुछ हॉर्मोन दवाएं ऐसी होती हैं जिनके सेवन से लोगों का वजन बढ़ता है लेकिन जरूरी नहीं है कि हर बार ऐसा ही हो। हालांकि अगर आप उन लोगों में शामिल हैं जिनका वजन बड़ी जल्दी बढ़ जाता है तो आपके लिए नॉन-हॉर्मोनल कॉन्ट्रसेप्टिव जैसे- कॉपर कॉइल एक बेहतर विकल्प होगा। इसके अलावा अपनी लाइफस्टाइल और भोजनइच्छा का ध्यान रखकर और नियमित रूप से एक्सर्साइज कर दवा लेने के बाद भी आप अपना फिगर पहले जैसा मेंटेन रख सकते हैं।
दवा लेने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछ लें कि क्या इन दवाओं के सेवन से आपको नींद आ सकती है क्योंकि अगर आपको काम करने के दौरान गाड़ी चलानी है या भारी मशीनों का इस्तेमाल करना है तो दवाओं को घर पर रहने के दौरान ही लें ताकि किसी तरह का रिस्क न हो। इसके अलावा ऐंटीडिप्रेंसेंट दवाओं का रात में सेवन करना बेहतर रहता है। ऐसा करने से आपको रात में अच्छी नींद आएगी और दिन में झपकी लेने से बच जाएंगे।
सभी टैबलेट्स में साइड-इफेक्ट की कुछ न कुछ संभावना जरूर होती है और आपके पेशंट इंफर्मेशन लीफलेट में इसकी जानकारी होती है कि कौन सा साइड-इफेक्ट कॉमन है और कौन सा रेयर। उदाहरण के लिए- अगर ब्लड प्रेशर की दवा शुरू करने के बाद आपको अजीब सी खांसी होने लगे या फिर कलेस्ट्रॉल की गोली लेने के बाद शरीर के किसी हिस्से में दर्द महसूस हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। इसके अलावा दवा में बदलाव या दवा का ब्रैंड बदलने पर भी इस तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
अक्सर लोगों को लगता है कि ऐंटीबायॉटिक्स के सेवन के दौरान ऐल्कॉहॉल बिलकुल नहीं पीना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसे में अपने डॉक्टर से पहले ही पूछ लें कि क्या ऐसा करना सेफ है या नहीं। मेट्रोनिडेजॉल एक ऐसी ऐंटीबायॉटिक है जिसके साथ अगर आप ऐल्कॉहॉल का सेवन करें तो आप बहुत ज्यादा बीमार हो सकते हैं। लिहाजा दवा शुरू करने से पहले ही डॉक्टर से सभी जरूरी बातें पूछ लें।
कुछ दवाएं खाली पेट में खायी जाती हैं जबकि कुछ दवाओं का सेवन बिना कुछ खाए नहीं कर सकते जबकि बाकी दवाएं ऐसी होती हैं जिन्हें आप किसी भी तरह से खा सकते हैं कोई फर्क नहीं पड़ता। कुछ दवाएं सुबह के वक्त खायी जाती हैं जबकि कुछ रात में। इन सबके अलग-अलग कारण हैं। ऐसे में दवा खाने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर कंफर्म कर लें कि कौन सी दवा किस समय और किस तरह से खानी है।
अक्सर ऐंटीडिप्रेसेंट की गोलियां लेने वालों को कुछ दिन बाद ही बेहतर महसूस होने लगता है और वे सोचते हैं कि अब उन्हें दवा लेने की जरूरत नहीं है लेकिन दवा का कोर्स पूरा करने से पहले अपने मन से अगर दवाओं का सेवन रोक दिया जाए तो मरीज एक बार फिर पहले वाली स्थिति में पहुंच जाता है। लिहाजा एक सप्ताह की ऐंटीबायॉटिक हो या 6 महीने की ऐंटीडिप्रेंसेंट या फिर जीवनभर के लिए ब्लड प्रेशर की दवाएं, इनका सेवन करते वक्त डॉक्टर से जरूर पूछ लें कि आप इन्हें कब तक खा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com