अमिताभ बच्चन की फिल्म 102 नॉट आउट का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म में अमिताभ 102 साल के एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं जो अपने बेटे से ज्यादा आशावादी है। इसके अलावा अमिताभ आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में भी नजर आने वाले हैं।अमिताभ की गिनती उन स्टार्स में भी की जाती है जो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन एक तेलगू फिल्म करने जा रहे है जिसका पहला लुक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के जरिए शेयर किया था जिसमें वो काफी अलग लग रहे थे। अब अमिताभ ने अपना दूसरा लुक भी शेयर किया है।
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने तेलुगु में ट्वीट किया है। अमिताभ ने यह ट्वीट टॉलीवुड के मेगास्टार चिरंजीवी के रूप में आ रही फिल्म ‘सैरा नरसिम्हा रेड्डी’ को संदर्भ में किया है। शेयर की गई फोटो में वह लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए ‘सदी के महानायक’ इन दिनों हैदराबाद में हैं।
अमिताभ बच्चन जल्द साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ में नजर आएंगे। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी यू नरसिम्हा रेड्डी की बायोपिक है। हालांकि, फिल्म में अमिताभ का रोल छोटा है। अमिताभ बच्चन की तेलगु फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में चल रही है।
अमिताभ बच्चन जल्द फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह 102 वर्ष के पिता का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं ऋषि कपूर उनके 75 साल के बेटे के रोल में दिखेंगे। हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की शूटिंग पूरी की है।