डेंगू की भयावह स्तिथि के बावजूद शासन व प्रशासन के उचित कार्रवाई न करने से आक्रोशित समाजवादियों ने शुक्रवार को जूही में मच्छरदानी ओढ़ कर प्रदर्शन किया। सपाई हाथों में मच्छर मार बैट और प्रतीतात्मक नर मुंड माला लेकर चल रहे थे। जूही सफेद कॉलोनी किदवई नगर में एकत्रित कूड़े के ढेर के पास यह नेता एकत्रित हुए और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की।

इनका आरोप है कि सफाई न होने से डेंगू समेत अन्य बीमारियां बढ़ रही हैं। सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने हर डेंगू मृतक के परिवार को मुआवजा देने, इलाज के लिए सरकारी कार्यालयों में डेंगू केयर सेंटर खोले जाने, एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग की मांग की। प्रदर्शन में मोहम्मद नसीरुद्दीन, महेश कन्नौजिया, सलमान खान, हाकिम खान, रोहित सिंह, प्रदीप तिवारी, चंदन कोरी और बबलू रघुवंशी आदि मौ
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal