डेंगू का मच्छर हुआ बलवान, बदल रहा अपनी प्र‍कृति: तपती गर्मी में

अपना ठीेक से ध्‍यान रखें, क्‍योंकि डेंगू के मच्‍छर अपनी प्रकृति बदल रहे हैं। अब तक 30 डिग्री सेल्सियस पर खत्‍म हो जाने वाले मच्‍छर भीषण गर्मी में भी कहर ढ़ा रहे हैं। पंजाब में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस व उससे ऊपर पहुंच चुका है और आसमान से आग बरस रही है। इस गर्मी में लोगों का बाहर निकलना तक मुश्किल है, लेकिन डेंगू का मच्छर इस गर्मी में और भी तगड़ा (बलवान) हो गया है। इस तापमान में भी ये मच्‍छर लोगों को डंक मार रहे हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com