डु प्लेसिस व शेन वॉटसन ने पंजाब के खिलाफ रन चेज को आसान बना दिया- सचिन तेंदुलकर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के ओपनर्स फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन की उनकी रिकॉर्ड साझेदारी के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस जोड़ी ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करना आसान बना दिया। सीएसके ने लगातार तीन मैच हारने के बाद रविवार को अपने पांचवें मुकाबले में टूर्नामेंट की दूसरी जीत हासिल की।

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम के ओपनर्स फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने टीम के आसानी से जीत दिला दी। दोनों के बीच 181 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।और चेन्नई के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड माइकल हसी और मुरली विजय के नाम था। दोनों ने 2011 में 159 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। डु प्लेसिस ने 53 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली, जबकि वाटसन ने 83 रनों की पारी खेली।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com