विशेष अदालत ने यस बैंक घोटाले के आरोपी कपिल वधावन को महाराष्ट्र की नासिक जेल भेजने का आदेश दिया है। अभी तक कपिल वधावन नवी मुंबई की तालोजा जेल में बंद थे, जिन्हें कदाचार की रिपोर्ट्स के बाद नासिक जेल भेजा गया है।
पीएमएलए कोर्ट के जज ने स्थानांतरित करने का दिया आदेश
बता दें कि कपिल वधावन दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रमोटर हैं और उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई धोखाधड़ी के मामलों की जांच कर रही हैं। पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के विशेष जज एमजी देशपांडे ने शुक्रवार को वधावन को स्थानांतरित करने का आदेश दिया। जिसके बाद तुरंत कपिल वधावन को तुरंत नासिक जेल भेज दिया गया।
दरअसल हाल ही में ऐसी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आईं थी, जिनमें बताया गया कि कपिल वधावन और सह-आरोपी और भाई धीरज वधावन को कई बार इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों ने अपने रिश्तेदारों, परिजनों से मुलाकात की और मोबाइल फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल किया। इसकी खबरें मीडिया में आने के बाद जेल के उच्च अधिकारियों ने दोनों को अन्य जेल में स्थानांतरित करने की मांग करते हुए विशेष अदालत में आवेदन दिया। कपिल वधावन ने किसी गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन जून से अगस्त 2023 के बीच 15 बार कपिल वधावन को अस्पताल ले जाया गया।
कदाचार की रिपोर्ट्स के बाद लिया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि कपिल वधावन को कई बार मेडिकल चेकअप के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इस दौरान ना तो उनका कोई चेकअप हुआ और ना ही कोई इलाज हुआ। जज ने अपने आदेश में कहा कि यह नियम है कि अदलात को मीडिया रिपोर्ट्स या मीडिया ट्रायल्स से प्रभावित नहीं होना चाहिए लेकिन साथ ही अगर आरोपी की कदाचार से संबंधित असली तस्वीरें सामने आती हैं और उच्च अधिकारियों द्वारा इसे रिपोर्ट किया जाता है तो अदालत इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।