डिफेंस स्टॉक में तूफानी तेजी, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

बीएसई सेंसेक्स 181.88 अंक तेजी के साथ 76992.77 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 66.70 अंकों की उछाल के साथ 23465.60 के स्तर पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा डिफेंस स्टॉक में नजर आई। पारस डिफेंस में 20.0 फीसदी का अपर सर्किट लगा। वहीं मजगांव डॉक 16.9 प्रतिशत आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी 10.4 प्रतिशत गार्डन रीच शिपबिल्डर्स 9.2 प्रतिशत का उछाल नजर आया।

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेसेंक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी ने तो आज (14 जून) को अपना नया ऑल टाइम भी बनाया। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ा करेक्शन हुआ और यह 66 अंक की बढ़त के साथ 23,465 पर बंद हुआ।

दूसरी ओर, सेंसेक्स में 181 अंकों का उछाल आया और यह कारोबार बंद होने तक 76,992 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के टॉर 30 शेयरों की बात करें, तो इनका प्रदर्शन काफी हद तक मिलाजुला रहा। टॉप 30 में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में सबसे अधिक 2.20 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद टाइटन (Titan), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर0.76 Hrmor से लेकर 1.79 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

डिफेंस स्टॉक में तूफानी तेजी

पिछले काफी समय से डिफेंस सेक्टर के स्टॉक काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को भी अधिकतर डिफेंस शेयरों में जबरदस्त उछाल दिखा। पार डिफेंस में 20.0 फीसदी का अपर सर्किट लगा। वहीं, मजगांव डॉक 16.9 प्रतिशत, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी 10.4 प्रतिशत, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स 9.2 प्रतिशत और DCX Systems में 9.1 प्रतिशत का उछाल नजर आया। कोचीन शिपयार्ड, जेन टेक्नोलॉजीज और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे चर्चित डिफेंस स्टॉक भी अच्छी खासी बढ़त के साथ बंद हुए।

अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में तेजी

अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के मालिकाना हक वाली अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PCIL) की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है। इसका अंबुजा सीमेंट्स का शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और वह 1.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 673.60 के स्तर पर बंद हुए। प्रतिष्ठित ब्रोकेरज जेफरीज ने अंबुजा सीमेंट्स के शेयर को ‘बाय’ रेटिंग दी है। उसने अंबुजा सीमेंट्स के लिए 735 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com