आपने अभी तक आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन को हमेशा चुलबुले अंदाज में ही देखा होगा। यहां तक कि वो सोशल मीडिया पर भी खूब हंसी-ठिठोली करती रहती हैं लेकिन इनकी जिंदगी का एक ऐसा कड़वा सच है जो आपको पता नहीं होगा। एक डरावनी चीज है जो 13 साल की उम्र से उनका पीछा कर रही है और इसकी वजह से वो परेशान हैं।वो चीज है डिप्रेशन। जी हां, शाहीन 13 साल की छोटी सी उम्र से ही डिप्रेशन से लड़ाई लड़ रही हैं और अभी भी इसी के साथ जी रही हैं। इसका खुलासा खुद शाहीन ने सोशल मीडिया पर किया।
शाहीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की और साथ में लिखा,’ मैं 13 साल की उम्र से ही डिप्रेशन के साथ जी रही हूं। लेकिन ये कोई खुलासा या कन्फेशन नही है, जो लोग मुझे जानते हैं और मेरे करीब हैं वो इसके बारे में भी जानते हैं। ये कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे छुपाने के लिए मुझे मुश्किल हो या फिर शर्म आए। कई बार ऐसे दिन रहे हैं जब मुझे डिप्रेशन जैसी कोई फीलिंग नहीं हुई तो कई बार मैं इससे उबर नही पाई। कई बार मैं बिल्कुल चुप हो जाती हूं किसी से बात तक नहीं करती। यहां तक कि बैड से उठकर कहीं भी जाने का मन नहीं करता। ताज्जुब की बात है कि शाहीन भट्ट, जिन्हे आलिया अपना सपोर्ट सिस्टम बताती हैं, वो इस दौर से गुजर रही हैं। लेकिन ऐसी हालत में भी, जब वो खुद डिप्रेशन से पीड़ित हैं, आलिया के लिए मार्गदर्शक बनी हुईं हैं और वाकई काबिलेतारीफ है। शाहीन भट्ट के अलावा कई और बॉलीवुड कलाकार हैं जिन्होंने हाल ही में अपने डिप्रेशन पर खुलकर बात की। इनमें दीपिका पादुकोण, करण जौहर, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन शामिल हैं। दीपिका ने तो मेंटल हेल्थ और इससे संबंधित जागरुकता के लिए एक एनजीओ भी चलाया हुआ है।किन हैरत की बात है कि चकाचौंध की दुनिया में रहने वाले सितारे इस कदर डिप्रेशन में जी रहे हैं कि कई बार वो खुद इससे लड़ पाने में असमर्थ दिखते हैं। लेकिन ये अच्छी बात है कि वो हिम्मत नहीं हार रहे और इस पर खुलकर सामने आ रहे हैं, लोगों को भी जागरुक कर रहे हैं क्योंकि कई कलाकार तो ऐसे रहे हैं जो जिंदगीभर डिपरेशन मे रहे और उसी की वजह से दुनिया को अलविदा कह गए।