एक सनसनीखेज मामले में, 2 भाइयों ने रस्सी के सहारे पंखे से लटक कर जान दे दी. इसी साल इनकी मां की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही दोनों भाई डिप्रेशन में थे, जबकि इनके पिता लकवाग्रस्त हैं.

यह घटना सोमवार दोपहर की है. पुलिस को एक घर के अंदर एक ही कमरे में 2 सगे भाइयों के पंखे से लटके होने की सुचना मिली. पुलिस जब मौका-ऐ-वारदात पर पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ. पंखे पर लटके दोनों शख्स सगे भाई थे. मृतकों का नाम कुणाल अग्रवाल और गौरव अग्रवाल था. इन दोनों ने रस्सी के सहारे पंखे से लटक कर जान दे दी. मृतकों के पिता पिछले 20 साल से लकवाग्रस्त हैं. इसी साल मार्च में इनकी मां का कैंसर से निधन हो गया था. इस घटना के बाद दोनों भाई बेहद दुखी थे. डेढ़ महीने पहले ही दोनों भाई किसी को बिना बताए कहीं चले गए थे. रविवार की रात ही दोनों घर लौटकर आए और सोमवार दोपहर उन्होंने खुदकुशी कर ली.
पुलिस के अनुसार उन्हें मौका-ऐ-वारदात से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें दोनों ने अपनी मां और परिवार के बारे में लिखा है. दोनों भाइयों ने लिखा है कि आत्महत्या के लिए वे खुद जिम्मेदार हैं और इसमें किसी की कोई गलती नहीं है. दिल्ली के ही एक प्राइवेट कॉलेज से दोनों भाइयो ने इंजीनियरिंग की डिग्री ले रखी थी. इनके पिता रेलवे में कॉन्ट्रेक्टर थे जो २० साल पहले लकवाग्रस्त हो गए थे. इस घटना से आस-पास के लोग सन्न हैं. पुलिस ने डेड बॉडीज को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal