उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव आज अपना 41वां बर्थडे मना रहा हैं। राजनीति में बड़ा नाम और कद कमाने वाली डिंपल की पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी स्टोरी सी लगती है। बताते चले कि, अखिलेश और डिंपल ने शादी से पहले लगभग चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया। अखिलेश की लाइफ पर किताब लिखने वाली सुनीता एरन ने उनकी लाइफ से जुड़े कई फैक्ट्स उजागर किए हैं।
सुनीता की किताब ‘अखिलेश यादव – बदलाव की लहर’ में लिखा गया है कि, जब दोनों की मुलाकात हुई इस वक्त डिंपल 17 और अखिलेश 21 वर्ष के थे। एक कॉमन फ्रेंड ने दोनों की मुलाकात करवाई थी, उस मुलाकात के बाद दोनों अक्सर मिलने लगे और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इंजीनियरिंग पूरी होने के बाद अखिलेश ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री लेने सिडनी निकल गए।
सिडनी से लिखते लेटर
24 नवंबर 1999 में डिंपल और अखिलेश शादी के बंधन में बंध गए। अखिलेश और डिंपल के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम अदिति, टीना और अर्जुन हैं। अखिलेश पत्नी डिंपल को अपना लेडी लक मानते हैं। वे कई बार ये बात कह चुके हैं। वे कहते हैं कि, डिंपल से शादी के बाद उनका भाग्य खुल गया। डिंपल से शादी के अगले साल ही अखिलेश यादव फरवरी वर्ष 2000 में सांसद चुने गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal