डांस करते करते इतना बदल कैसे गए प्रभु देवा जो हो गई ऐसी हालत,वीडियो में खोल दी सच्चाई

एक्टर व फिल्मकार प्रभुदेवा की आने वाली तमिल थ्रिलर फिल्म ‘मरकरी’ का टीजर लॉन्च कर दिया गया है। टीजर को देख इस बात का अंदाजा लग जएगा कि फिल्म में उनका खतरनाक लुक देखने को मिलेगा। इस टीजर को प्रभुदेवा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।डांस करते करते इतना बदल कैसे गए प्रभु देवा जो हो गई ऐसी हालत,वीडियो में खोल दी सच्चाईटीजर में प्रभु देवा बेहद डरावने अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म का साउंड स्कोर भी इस सीन को परफेक्ट बना रहा है। फिल्म का टीजर बेहद ही शानदार नजर आ रहा है। इसके डायरेक्टर कार्तिक सब्बाराज हैं। 

टीजर में प्रभु देवा बेहद डरावने अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म का साउंड स्कोर भी इस सीन को परफेक्ट बना रहा है। फिल्म का टीजर बेहद ही शानदार नजर आ रहा है। इसके डायरेक्टर कार्तिक सब्बाराज हैं। 

प्रभु देवा की ये फिल्म साइलेंट थ्रिलर बताई जा रही है। वे पहले एक्शन जैक्सन, सिंग इज ब्लिंग जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। इस फिल्म में सनत, दीपक और रेम्या नम्बीसन जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।

इससे पहले प्रभु देवा त्रिभाषी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ में काम कर चुके हैं। ‘तूतक तूतक तूतिया’ में तमन्ना भाटिया और सोनू सूद भी इसमें प्रमुख भूमिका में नजर आए थे। प्रभु देवा की ये फिल्म इसी साल 13 अप्रैल 2018 को रिलीज की जाएगी।

देखे विडियो:-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com