बच्चों को अक्सर ऊंचाई से डर लगता है। जिसके कारण वह ऊंचाई पर जाने से और वहां से नीचे देखने में डरते हैं। बच्चे ही नहीं कई बड़े लोगों को भी ऊंचाई से डर लगता है। ऐसा ही एक वीडियो चीन में सामने आया है। जिसे देखकर आपको सही में यकीन होगा कि किस तरह से लोगों को डर लगता है। चीन में कांच के बने रास्ते (Glass Skywalk) पर चलने से एक शख्स इस कदर डर रहा था कि उसके तीन साल के बेटे को अपने पिता को खींचना पड़ा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को ट्रेंडिंग इन चाइना फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है, जिसमें तीन साल के बच्चे को अपने पिता को घसीटते हुए ले जाते हुए दिखाया गया है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स कांच के पुल पर चलने से डरकर नीचे बैठ जाता है। वह इस कदर डरा हुआ है कि उसने पहाड़ी पर बने इस रास्ते पर पत्थर को पकड़ रखा है। इस दौरान उसका तीन साल का बेटा बहादुरी दिखाते हुए अपने पिता से चलने की जिद्द करता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि घबराए हुआ शख्स जाने के लिए तैयार नहीं है। जिसके बाद वह बच्चा अपने पिता को चलने की हिम्मत देता है, लेकिन जब वह जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो घसीटकर ले जाता है। वीडियो कई लोग इस दृश्य को देखकर हंसते हुए सुनाई दे रहे हैं।
मेट्रो के मुताबिक यह वीडियो चीन के वॉन्शेन नेशनल पार्क में बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पुल 330 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। इस लिहाज से आप उस शख्स के डर का अंदाजा लगाया जा सकता हैं। बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ा कांच का पुल भी चीन में ही बना है। चीन के हुनान प्रांत के झांगजियाजी में जिन दो पहाड़ियों को जोड़ते हुए ये कांच का पुल बनाया गया है। चीन के इस कांच के पुल की लंबाई 1410 फीट (430 मीटर) है। यह पुल 99 ट्रिपल लेयर शीशे के पैनल से बना है और इस पुल से लोग खाई में झांक सकते हैं। इस पुल का डिजाइन इजराइली आर्किटेक्ट हाइम डोटान ने तैयार किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal