ट्वीटर पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर कसा करारा तंज

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और सत्ताधारी बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. सपा सदन के अंदर और बाहर सरकार पर हमलावर है. सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘लाल टोपी’ पर तंज कसने के बाद अब सपा ने भी पलटवार किया है. पार्टी ने कहा है कि समाजवादियों को सदन में धमकी देने वाले सत्ताधीशों का समय आने पर जनता इलाज करेगी.

दरअसल, सपा पर सीएम योगी के तेवर उस वक्त तल्ख हो गए जब वो बीते दिन विधान परिषद में बोल रहे थे. भाषण के दौरान सपा के एमएलसी नाराज हुए और उनके कई शब्दों पर आपत्ति जताई. इस पर सीएम योगी ने कहा कि सपा के लोग ज्यादा गर्मी ना दिखाएं, जो जिस भाषा को समझता है, उसे उसी भाषा मे समझाया जाता है. सीएम ने कहा कि सदन में पहले अपना आचरण सुधारें, सुनने की आदत डालें सपा के लोग, सबके पेट का दर्द दूर कर दूंगा.

इसी को लेकर अब सपा ने ट्वीट कर सीएम योगी पर निशाना साधा है. सपा ने कहा कि, ‘सदन में सपा एमएलसी के प्रश्नों से डर कर सदन छोड़ कर भागे सीएम. किसानों, नौजवानों, महिलाओं, पिछड़ों, दलितों, और अल्पसंख्यकों की आवाज बुलंद करने पर समाजवादियों को सदन में धमकी देने वाले सत्ताधीशों का समय आने पर जनता करेगी “इलाज”. लोकतंत्र की हत्यारी बीजेपी सरकार के दिन हैं बचे चार.’

सदन में सपा एमएलसी के प्रश्नों से डर कर सदन छोड़ कर भागे सीएम।

किसानों, नौजवानों, महिलाओं, पिछड़ों, दलितों, और अल्पसंख्यकों की आवाज बुलंद करने पर समाजवादियों को सदन में धमकी देने वाले सत्ताधीशों का समय आने पर जनता करेगी “इलाज”

बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने विधानसभा में भी सपा पर निशाना साधा था. उन्होंने सपा की लाल टोपी पर तंज कसते हुए एक वाकया सुनाया. जिसके बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने उनके इस बयान पर आपत्ति जताई. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो भी लाल टोपी में लगा ली. उन्होंने कहा कि आखिर बीजेपी वालों को लाल टोपी से डर क्यों लगता है.

यही नहीं सीएम योगी ने सदन में राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने बिना राहुल का नाम लिए कहा था कि उनके पास इटली जाने के लिए समय होता है लेकिन अमेठी जाने के लिए नहीं होता है. इस पर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने आपत्ति जताई थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com