ट्विटर पर मायावती ने खोला अकाउंट, तेजस्वी बोले, ‘खुशी है…आपने मेरा अनुरोध स्वीकार किया’

 लोकसभा चुनाव ठीक पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले सोशल मीडिया पर एंट्री ली है. मायावती ने बुधवार (06 फरवरी) को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. ट्वीटर पर एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है. 22 जनवरी को मायावती ने पहली बार ट्वीट कर ट्वीटर पर आने की बात बताई थी. उनका ट्विटर अकाउंट @SushriMayawati है.

उन्होंने ट्वीट किया  ‘नमस्कार भाइयों और बहनों. आदर के साथ मैं ट्विटर परिवार में अपना परिचय दे रही हूं. इसकी शुरुआत करते हुए उद्घाटन कर रही हूं. मेरे आधिकारिक ट्विटर हैंडल @sushrimayawati पर मेरे सभी भावी विचार-विमर्श, टिप्पणियों और अपडेट होंगे. हार्दिक शुभकामनाओं सहित. धन्यवाद.’ 
उनके इस ट्वीट के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ‘अंतत: आपको यहां देख कर खुशी हुई.’ साथ ही उन्होंने कहा है कि ’13 जनवरी को लखनऊ में हुई हमारी बैठक के दौरान ट्विटर से जुड़ने के मेरे अनुरोध को आपने स्वीकार किया. नमस्कार.’
ट्विटर पर बुधवार (06 जनवरी) की जारी प्रेस नोट में लिखा है, मीडिया बंधुओं बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व संसद मायावती पहली बाक ट्विटर के माध्यम से भी लोगों और मीडिया से संवाद करने व विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करने का फैसला किया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com