ट्रेन में रिहर्सल कर रहे अभिनेता से आतंकवाद को लेकर पूछताछ

दुनिया में आतंक का खौफ इस हद तक बढ़ गया है कि यदि कोई साधारण व्यकित हथियार और बंदूक की बात भी करले तो जेल की हवा खा सकता है. ऐसा ही एक उदाहरण फ्रांस में देखने को मिला जब एक अभिनेता को ट्रेन में डायलाग का अभ्यास करते समय फ्रेंच पुलिस ने गिरफतार कर लिया.

ट्रेन में रिहर्सल कर रहे अभिनेता से आतंकवाद को लेकर पूछताछ

35 वर्षीय फ्रांसीसी अभिनेता को एक स्टेज प्ले करना था इसका रिहर्सल करने के लिए उसने अपने आपको ट्रेन के एक शौचालय में बंद कर लिया और ज़ोर-ज़ोर से अंग्रेजी भाषा में बोलने लगा., उसी समय शौचालय के पास से गुज़र रहे ट्रेन गार्ड ने अंदर से “हथियार” और “बंदूक” शब्द सुने तो वह तुरंत हरकत में आ गया और आला अधिकारी को सूचित कर दिया. जिसके बाद परिवहन अधिकारियों ने संभावित आतंकवादी खतरे के बारे में अभिनेता से पूछताछ की.

यह ट्रेन मार्सिले से पेरिस जाने के लिए हाई-स्पीड ट्रेन मानी जाती है लेकिन आतंकी संभावित सूचना मिलने पर वैलेंस शहर में ट्रेन पर अनिर्धारित रोक लगाकर रोक दिया गया , जहां सुरक्षा बलों ने एक पुलिस स्टेशन पर उस अभिनेता से पूछताछ की जिसके बाद अभिनेता को बिना किसी शुल्क के छोड़ दिया गया.

पूरी दुनिया में आतंकवाद इस समय चिंता का सबब बना हुआ है यही वजह है कि पेरिस में नवंबर 2015 के हमलों के बाद फ्रांस अभी भी लगाए गए आपात स्थिति के तहत है, जिसमें जिहादियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर नरसंहार की एक रात में 130 लोगों की हत्या कर दी थी.

मंगलवार को पेरिस के नोट्रे डेम कैथेड्रल के बाहर एक व्यकित ने अधिकारी पर हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस ने हमलावर को गोली मारकर घायल कर दिया. राष्ट्रीय ट्रेन कंपनी एसएनसीएफ के एक प्रवक्ता ने बताया, “आतंकवाद के वर्तमान संदर्भ और राष्ट्रीय खतरे के स्तर को ध्यान में रखते हुए, ट्रेन गार्ड ने कोई जोखिम नहीं उठाया और संदेह से बचने के लिए उस व्यक्ति से पूछताछ की गयी”.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com