भारतीय रेलवे में बेटिकट यात्रा एक गंभीर समस्या बना हुआ है। हजारों लोग रोज भारतीय रेल में बिना टिकट यात्रा करते हैं। इससे रेलवे को सालाना करोड़ो की राजस्व हानि हो रही है। रेल प्रशासन अब इस समस्या से निजात पाने की तैयारी कर ली है। रेलवे में बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
तीन गुना बढ़ जाएगी जुर्माने की राशि
रेलवे बेटिकट यात्रियों के लिए जुर्माने की राशि को बढ़ाकर 1 हजार रुपये तक करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिम रेलवे ने ये कदम उठाने के लिए सुझाव दिया है। बता दें कि वर्तमान में बेटिकट यात्रियों से 250 रुपये की जुुर्माने की राशि वसूली जाती है लेकिन अगर नया नियम लागू कर दिया गया तो जुर्माने की राशि तीन गुना तक बढ़ जाएगी। अभी रेलवे फर्स्ट और सेंकंड क्लास के डिब्बों में बेटिकट यात्रियों से 250 रुपए जुर्माना लिया जाता है। बताया जा रहा है कि इस पर अभी पूर्ण रूप से फैसला नहीं लिया गया है, ये मामला अभी रेलवे बोर्ड के सामने है। इस पर वही फैसला लेगा।