चीन में सड़क हादसे का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रास्ते पर जा रहे एक ट्रक से बाइक सवार टकरा गया, जिससे बाद अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में बाइक सवार भी आ गया। यह घटना 6 मई को दक्षिणपूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत की राजधानी नानचैंग में हुई थी। बाइक सवार आग लगने के बाद बुरी तरह तड़पने लगा, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर और उसके साथी मिलकर उसकी जान बचाई। दरअसल बाइक ट्रक के फ्यूल टैंक से टकरा गई थी, जिसके बाद अचानक आग भयंकर लग गई।
सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि चैन नाम का शख्स ट्रक से टकराने से पहले ही बाइक रोकने की कोशिश करता है, लेकिन एेसा हो नहीं पाता। आग लगने के बाद आसपास के लोग भी इधर-उधर भागने लगते हैं। लेकिन चैन को तड़पता देख ट्रक ड्राइवर यैंग ज्यूॉन्ग ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया और बाइक सवार के लिए उपचार की व्यवस्था की। इसके बाद चैन को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसके जख्म जानलेवा नहीं हैं। ट्रक की आग पर 40 मिनट में काबू पाया गया।