व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के बीच संबंध सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने जर्मनी द्वारा अमेरिका के नए प्रशासन को लेकर जताई गई शंका और ट्रंप द्वारा जर्मनी की व्यापार नीति की आलोचना करने के बावजूद मंगलवार को कहा कि ट्रंप और मर्केल के संबंध सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा, “मुझे लगता है कि ट्रंप का जो संबंध मर्केल के साथ रहा है,वह सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।” स्पाइसर ने कहा कि ट्रंप और मर्केल मैत्रपूर्ण संबंधों की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “ट्रंप, मर्केल का बहुत सम्मान करते हैं। वह जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान बनी सहमति को लेकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”