एजेंसी/ न्यूजर्सी : अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति पद की होड़ मची हुई है। विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए स्वयं को बेहतर बताया जा रहा है। ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने स्वयं को काफी बेहतर बताया। उनका कहना था कि वे यदि राष्ट्रपति बनते हैं तो चीन उनसे सही तरह से पेश आएगा।
यही नहीं वह अमेरिका का मित्र भी होगा। ट्रंप ने न्यू जर्सी में आयोजित की गई चुनावी रैली में अपने समर्थकों से यह भी कहा कि वे कुछ बताना चाहते हैं। चीन सही तरह से ही व्यवहार करेगा। उनका कहना था कि चीन का व्यवहार मित्रवत होगा।
उनका कहना था कि वे इस बात पर गंभीरता से नहीं सोचते हैं कि चीन के साथ किसी तरह की व्यापारिक लड़ाई हो जाए । उनका कहना था कि वे इसकी परवाह नहीं करेंगे। क्यों कि चीन के साथ हम पहले ही 500 अरब डॉलर गंवा रहे हैं। उन्होंने किसी भी तरह के व्यापारिक युद्ध की संभावनाओं को नकार दिया है।