ट्रंप के शीर्ष अधिकारियों के निजी डेटा तक पहुंचना काफी आसान

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का हूती विद्रोहियों पर हमले का प्लान लीक होने के बाद कई और खामियों को लेकर अमेरिकी सरकार को सतर्क किया गया है। जर्मन समाचार पत्रिका डेर स्पीगल ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सुरक्षा सलाहकारों के निजी डेटा को ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है, जो सुरक्षा चूक को लेकर काफी गंभीर मामला है।

इन अधिकारियों के डेटा में लगी सेंध
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड और रक्षा सचिव पीट हेगसेथ द्वारा उपयोग किए जाने वाले सेल फोन नंबर, ईमेल पते और कुछ मामलों में पासवर्ड वाणिज्यिक डेटा-खोज सेवाओं और ऑनलाइन डंप किए गए हैक किए गए डेटा के माध्यम से पाए जा सकते हैं।

फोन नंबर और ईमेल पते – ज्यादातर वर्तमान – कुछ मामलों में इंस्टाग्राम और लिंक्डिन प्रोफाइल, क्लाउड-स्टोरेज सेवा ड्रॉपबॉक्स और ऐसे ऐप्स के लिए उपयोग किए गए थे जो उपयोगकर्ता के स्थान को ट्रैक करते हैं।

डिवाइस पर स्पाइवेयर इंस्टॉल होने का खतरा
कथित तौर पर गबार्ड और वाल्ट्ज के नंबर मैसेजिंग सेवाओं व्हाट्सएप और सिग्नल पर खातों से जुड़े थे। डेर स्पीगल ने कहा कि इससे उनके डिवाइस पर स्पाइवेयर इंस्टॉल होने का खतरा है।

लीक हो गया ट्रंप का वार प्लान! कब और कहां करना है हमला?
यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का वार प्लान लीक हो गया। पूरे मामले में ट्रंप प्रशासन की गलती बताई जा रही है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने हूती विद्रोहियों पर हमले का प्लान बनाया। मगर इसे सिग्नल ग्रुप चैट में शेयर कर दिया। खास बात यह है कि इस ग्रुप में ‘द अटलांटिक’ मैगजीन के प्रधान संपादक जेफरी गोल्डबर्ग भी शामिल थे।

ग्रुप में कौन-कौन था शामिल?
सोमवार को व्हाइट हाउस ने भी माना कि सिग्नल ग्रुप चैट में हूती विद्रोहियों पर हमले को लेकर चर्चा की गई थी। इसमें पत्रकार जेफरी गोल्डबर्ग भी शामिल थे। यह प्रामाणिक लग रहा है। गोल्डबर्ग ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने एक असुरक्षित ग्रुप चैट पर अत्यधिक संवेदनशील वार प्लान को साझा किया।

इस ग्रुप में रक्षा सचिव पीट हेगसेथ, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com