टोहाना के हिसार रोड स्थित शाहीबाग मैरिज पैलेस में बुधवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसके चलते पैलेस के मुख्य गेट पर रखा लाखों रुपये की कीमत का सामान जल गया। आग की सूचना पाकर आई डायल 112 की पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाया और तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
डायल 112 की टीम से अमरनाथ ने बताया कि सुबह करीब 6:15 बजे उनके पास सूचना आई थी कि मैरिज पैलेस में आग लग गई है। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को फोन कर गाड़ी को बुलाया और आग पर काबू पा लिया है। एक गाड़ी ने ही आग पर काबू पा लिया है।