जापान में अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स के लिए मुख्य स्टेडियम का पुनर्निर्माण पूरा हो गया है। इस मुख्य स्टेडियम को ‘नया राष्ट्रीय स्टेडियम’ नाम दिया गया है।
जापान खेल परिषद के अनुसार, यह स्टेडियम आगामी ओलंपिक के लिए मुख्य आयोजन स्थल में से एक होगा। आयोजन समिति और टोक्यो सरकार को सौंपने के लिए शनिवार को इसकी आवश्यक प्रक्रियाएं भी पूरी कर ली गई। टोक्यो ओलंपिक गेम्स का आयोजन अगले साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक जबकि पैरालंपिक गेम्स 25 अगस्त से छह सितंबर तक होंगे।
आपको बता दें, 1958 में यह राष्ट्रीय स्टेडियम खुला था और फिर इसे 2014 में बंद कर दिया गया। वहीं, दो साल के बाद यानी साल 2016 से इस स्टेडियम को फिर से तैयार किया गया है जो ओलंपिक गेम्स के लिए तैयार कियागया है।
1958 में इस राष्ट्रीय स्टेडियम में एशियन गेम्स हुए थे, जो पहले बड़े टूर्नामेंट के आयोजन का गवाह बना था। वहीं, साल 1964 में इस स्टेडियम ने पहली बार ओलंपिक की मेजबानी की थी।