प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित अक्षय कुमार और भूमि पेडनकर की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. फिल्म में कई सच्ची घटनाओं को जोड़ कर दिखाया गया है. अक्षय कुमार तो अपनी एक्टिंग के लिए जाने ही जाते हैं, लेकिन भूमि पेडनेकर की एक्टिंग भी दमदार है.

फिल्म में अक्षय- केशव और भूमि- जया के रोल में हैं. जया और केशव को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं. लेकिन केशव के घर में टॉयलेट नहीं है इस बात की जानकारी जया को नहीं थी. जब उसे ये बात पता चलती है तो वो घर छोड़कर चली जाती है.
अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए केशव अपने घर में शौचालय बनवाने का फैसला लेते हैं. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होता. इसके जरिए सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को भी दिखाया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal