टॉप 10 में से तीन कंपनियों का मार्केट कैप 1.06 लाख करोड़ बढ़ा

पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से तीन के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 106125.98 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। HDFC बैंक और ICICI बैंक सबसे अधिक फायदे में रहे। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के मार्केट में गिरावट आई। इन सभी कंपनियों की बाजार हैसियत सामूहिक रूप से 101769.1 करोड़ रुपये घट गई।

पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से तीन के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 1,06,125.98 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। HDFC बैंक और ICICI बैंक सबसे अधिक फायदे में रहे। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के मार्केट में गिरावट आई। इन सभी कंपनियों की बाजार हैसियत सामूहिक रूप से 1,01,769.1 करोड़ रुपये घट गई।

किसका कितना मार्केट कैप बढ़ा?

HDFC बैंक का मार्केट कैप 52,091.56 करोड़ रुपये बढ़कर 12,67,056.69 करोड़ रुपये हो गया। ICICIC बैंक ने सप्ताह के दौरान 36,118.99 करोड़ रुपये जोड़े। इसका मूल्यांकन 8,13,914.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, इन्फोसिस की बाजार हैसियत 17,915.43 करोड़ रुपये बढ़कर 6,35,945.80 करोड़ रुपये हो गई।

किसके मार्केट कैप में आई गिरावट

रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 32,271.31 करोड़ रुपये घटकर 19,66,686.57 करोड़ रुपये पर आ गई। सरकारी बीमा कंपनी LIC के मार्केट कैप में 27,260.74 करोड़ रुपये की गिरावट हुई। यह 6,47,616.51 करोड़ रुपये पर आ गया। FMCG से लेकर होटल तक का कारोबार करने वाली आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 14,357.43 करोड़ रुपये घटकर 5,23,858.91 करोड़ रुपये पर गया।

एक अन्य FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर को भी नुकसान हुआ। इसकी बाजार हैसियत 8,904.95 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,73,617.46 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस का मार्केट कैप 8,321.6 करोड़ रुपये घटकर 13,78,111.45 करोड़ रुपये रह गया। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के वैल्यूएशन में 7,261.72 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,04,262.65 करोड़ रुपये रह गया। एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 3,391.35 करोड़ रुपये घटकर 7,46,454.54 करोड़ रुपये पर आ गया।

ये हैं सेसेंक्स की टॉप 10 कंपनियां

अगर सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की बात करें, तो सूची में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना पहला नंबर बरकरार रखा। इसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, LIC, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com