कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को संसद में लिखित जवाब में कहा कि पिछले कुछ सालों से टैक्स डिपार्टमेंट ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहा था। उनके घर और जरूरी डाटा की जांच की जा रही थी।
उन्होंने कहा कि 2 लाख से ऊपर के किसी भी लेन-देन के लिए PAN नंबर अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे लोगों के अवैध लेन-देन की जानकारी मिलेगी। परिणामस्वरूप पिछले साल ऐसे 35 लाख लोगों को चिन्हित किया गया जिन पर टैक्स डिपार्टमेंट को शक था कि उन्होंने टैक्स नहीं चुकाया है। ऐसा करने के बाद बहुत से लोगों ने टैक्स जमा किया।
जेटली ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम 1.25 करोड़ लोगों से रिटर्न फाइल करवाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करके मेसेज और ईमेल भेजे जा रहे हैं।