ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में सोमवार को पाकिस्तान को पारी और 48 रनों से हराया. इसके साथ ही उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पाकिस्तान का सफाया किया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 589 रन बनाकर घोषित कर दी थी.
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम यासिर शाह के शतक के बावजूद अपनी पहली पारी में 302 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे मेजबान टीम के खिलाफ फॉलो ऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
फॉलो ऑन खेलने के बावजूद पाकिस्तान की टीम सोमवार को मैच के चौथे दिन 239 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे पारी और 48 रन से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में शान मसूद ने 68, असद शफीक ने 57 और मोहम्मद रिजवान ने 45 रनों का योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने पांच और जोश हेजलवुड ने तीन विकेट चटकाए, जबकि मिशेल स्टार्क को एक विकेट मिला. मैच में रिकॉर्ड नाबाद 335 रनों की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.