घरेलू क्रिकेट में बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई भारतीय टीम में चुना गया है. मयंक को भारतीय टीम में शामिल होने की खबर अपने घरवालों से मिली.
27 साल के कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘मेरे घरवालों ने फोन पर मुझे इस बात की जानकारी दी. मैं काफी खुश हुआ. मेरे घर वाले भी काफी खुश थे.’
अपने चयन पर मयंक का कहना है कि वह इससे काफी खुश हैं और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. मयंक इस समय वडोदरा में हैं जहां वह भारतीय बोर्ड एकादश के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ दो दिवसीय मैच खेल रहे हैं. मयंक ने इस मैच में पहले दिन 90 रनों की पारी खेली.
मयंक ने चयन के बाद कहा, ‘मैं भारतीय टेस्ट टीम में नाम आने से काफी खुश और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. यह बेहद सुखद अहसास है. मेरी कोशिश मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करने की होगी.’
मयंक ने पिछले सीजन ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने बल्ले का जमकर जौहर दिखाया था. साथ ही उन्होंने इंडिया-ए के लिए भी बीते एक साल में कई अच्छी पारियां खेलीं हैं. इसी वजह से वह चयनकर्ताओं की नजरों में बने हुए थे, लेकिन टीम में जगह बनाने से चूक रहे थे.