आजकल इंसान अपने काम को लेकर इतना व्यस्त हो गया है की वह अपने जीने के तरिके को भी भूल गया है। बिजी लाइफस्टाइल में लोगों के पार्टनर के साथ समय बिता पाना काफी मुश्किल है। शायद इसी वजह से रिश्तों में दरार पैदा होने लगती है। पति-पत्नी के रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती है। इस दौरान रिश्ते में रूठना-मनाना लगा ही रहता है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे अपनी टूटते रिश्ते को बचा सकती है। अगर आपका पार्टनर आपको इग्नोर करने लगे तो इसे इग्नोर न करें। बल्कि ऐसा कुछ करें जिससे आपका रिश्ता हमेशा के लिए बरकरार रहें। तो आइये जानते है इन बातो के बारे में…
# अगर पार्टनर आपसे दूर भाग रहा है या आपकी किसी भी बात का सही से जवाब नहीं दे रहा तो ऐसे में उस समस्या का कारण समझकर उसे सुलझाने की कोशिश करें।
सोमवार को इस देश में लड़कों को मिलती है छूट, मनपसंद लड़की के साथ कर सकते हैं ये काम
# पति-पत्नी आपस में बातचीत करते रहें। कभी भी अपने रिलेशन में बातचीत का लंबा गैप न डालें। एक-दूसरे से बात करने को कोई न कोई बहाना ढूढ़ते रहें।
# पार्टनर की बेरूखी का कारण जानने की कोशिश करें। खास बात अपने रिश्ते में कभी भी भरोसे की कमी न होने दें।
# घर में होने वाले छोटे-मोटे झगड़े को अपने रिलेशन पर हावी न होने दें।