भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीन मैचों की टी 20 सीरीज में मेजबान टीम वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा निराश किया। इस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ इस सीरीज से पहले तो शतक लगाए थे, लेकिन इस बार इनकी दाल नहीं गल पाई और ये बुरी तरह से फ्लॉप रहे। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने अपनी टीम का खासा निराश किया और कैरेबियाई टीम को ये सीरीज गंवानी पड़ी।
नहीं चले इविन लुईस
इविन लुईस टी 20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन इस बार तीन मैचों की सीरीज में उनकी बल्लेबाजी का जलवा देखने को नहीं मिला। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले जो फ्लोरिडा के लाउडरहिल में खेला गया था वहां पर लुईस अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इविन इस सीरीज के पहले दो मैचों में तो शून्य पर आउट हुए। वहीं तीसरे मैच में वो अपना खाता खोलने में कामयाब तो जरूर रहे पर वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। तीसरे मुकाबले में इविन लुईस को दस रन के स्कोर पर दीपक चहर ने LBW आउट कर दिया।
भारत के खिलाफ इविन लगा चुके हैं दो शतक
इस टी 20 सीरीज से पहले इविन लुईस ने भारत के खिलाफ तीन मैचों में दो शतक लगाए थे। उम्मीद थी कि वो कुछ कमाल करेंगे पर ऐसा नहीं हो पाया। पूरन ने भारत के खिलाफ क्रिकेट से सबसे छोटे प्रारूप में वर्ष 2016 में लाउडरहिल में 100 रन जबकि 2017 में किंग्सटन में नाबाद 125 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने इस सीरीज में निराश किया और तीन मैचों में टीम इंडिया के खिलाफ सिर्फ दस रन बनाए। लुईस वेस्टइंडीज की तरफ से अब भी भारत के खिलाफ टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लुईस ने भारत के विरुद्ध अब तक कुल छह मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 48.40 की औसत से कुल 242 रन बनाए हैं।