टीम इंडिया ने टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. सिडनी में रविवार को विराट ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में 6 विकेट से मात दी. लगातार दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 दिसंबर को सिडनी में ही खेला जाएगा.

भारतीय टीम ने 195 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य 19.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से कप्तान विराट कोहली (40), शिखर धवन (52), केएल राहुल (30) और आखिर में हार्दिक पंड्या (नाबाद 42 रन, 22 गेंदों में) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 12) का सराहनीय योगदान रहा. आखिरी ओवर में 14 रनों की दरकार थी. पंड्या ने डैनियल सैम्स के ओवर में दो छक्के लगाए और जीत दिला दी.
टीम इंडिया अपने 11वें मैच में भी अजेय रही. यह सफर 11 दिसंबर 2019 से शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है. इस दौरान एक मैच बेनतीजा रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच टाई रहे, जिसे टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीता.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal