टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला स्लो ओवर रेट के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भले ही जीत गई हो लेकिन उसे एक झटका भी लगा है. टीम के सभी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा है. स्लो ओवर रेट के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस में 40 फीसदी की कटौती की जाएगी. टीम इंडिया ने सीरीज के निर्णायक मुकाबले में तय समय से दो ओवर कम फेंके थे.

सीरीज में दूसरी बार कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया पर जुर्माना लगा है. इसके पहले दूसरे टी20 में भी टीम इंडिया तय समय से एक ओवर कम फेंकी थी. मैच रेफरी और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने ये जुर्माना लगाया.

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 का दोषी पाया गया है. हर ओवर धीमा फेंकने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. टीम इंडिया ने दो ओवर कम फेंके. इस कारण मैच फीस में 40 फीसदी की कटौती की जाएगी.

फील्ड अंपायर अनिल चौधरी, नितिन मेनन और तीसरे अंपायर केएन अनंतपद्मनाभन ने स्लो ओवर रेट की शिकायत मैच रेफरी से की थी. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया है.

बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में 36 रनों से हराकर सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए.

जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 188 रन बना सकी. टीम इंडिया की ओर से कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 80 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com