भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए 15 टी-20 मुकाबलों के इतिहास की बात करें तो यह पहला मौका होगा जब अंतिम-11 में एमएस धोनी नहीं होंगे। ऐसे में युवा ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग का मौका दिया जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम की कमान विराट कोहली संभालेंगे तो रोहित के पास उपकप्तानी का जिम्मा होगा।
अन्य विकेटकीपर दिनेश कार्तिक बतौर बल्लेबाज टीम में लिए गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 में टीम में शामिल बल्लेबाज मनीष पांडे और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर अंतिम बारह में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।
तेज गेंदबाज उमेश यादव और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन इन खिलाड़ी को भी गाबा ब्रिसबेन में होने वाले पहले टी-20 में जगह नहीं मिल पाई।
प्रो कबड्डी 2018: बेंगलुरु बुल्स की धमाकेदार जीत…
ब्रिसबेन टी-20 के लिए 12 सदस्यीय टीम का एलान:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल