एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 5 इस समय बहुत सुर्खियों में है। इस शो के सभी सीजन लगभग हिट ही रहे हैं। एकता कपूर के इस कार्यक्रम में हर बार नई नागिन देखने को मिलती है तथा इस बार नागिन के अवतार में दिखाई दे रही हैं, टेलीविज़न इंडस्ट्री की बहू सुरभि चंदना। टेलीविज़न की ये बबली अभिनेत्री अब नागिन बनकर लोगों को घायल कर रही हैं। शो में अभिनेत्री का लुक बहुत पसंद किया जा रहा है।

वही सुरभि आए दिन नागिन 5 के सेट से अपने लुक्स सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं, जो ऑडियंस के बीच खासे पसंद किए जाते हैं। सतह ही इस बीच उनका नया लुक भी कुछ ऐसे ही तहलका मचा रहा है। इस बार सुरभि गुलाबी रंग की साड़ी में कहर ढाती दिखाई दे रही हैं। वही अपने इस लुक को सुरभि चंदना ने हैवी इयरिंग्स, बैंगल्स तथा मंगलसूत्र के साथ पूरा किया है। इन फोटोज में अभिनेत्री की सुंदरता तथा फिटनेस देखकर हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है।
वही शो में तो सुरभि को ऑडियंस बहुत पसंद कर रहे हैं, किन्तु वास्तविक जिंदगी में भी सुरभि की बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है। टेलीविज़न पर सीधी-सादी लड़की की भूमिका निभा चुकीं सुरभि चंदना वास्तविक लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं।सुरभि चंदना को छोटे परदे पर फर्स्ट ब्रेक शो कुबूल है सीरियल से मिला था। इस शो में सुरभि ज्योति लीड किरदार में नजर आई थीं। इस शो के पश्चात् सुरभि चंदना को निरंतर शोहरत मिलती गई तथा वो आगे बढ़ती गईं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal