कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीता है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
दोनों टीमों के बीच ये साल 2019 का आखिरी और महामुकाबला है, क्योंकि तीन मैचों की वनडे सीरीज का ये निर्णायक मैच है, जिसमें दोनों टीमें आमने-सामने हैं।
भारतीय टीम को एक बदलाव करना पड़ा है, क्योंकि दीपक चाहर टीम से बाहर हो गए थे। उनकी जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है।
इसी साल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है।
सीरीज डिसाइडर मैच में नवदीप सैनी भारत के पेस अटैक को और मजबूत करेंगे। नवदीप सैनी को दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किया गया था, जो चोट के कारण आखिरी वनडे से पहले बाहर हो गए थे।