टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव के घर खुशखबरी आई है। वह पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी उमेश यादव ने खुद ट्वीट करके दी है। उमेश ने लिखा, ‘इस दुनिया में स्वागत है छोटी परी। बहुत रोमांचित हूं कि तुम यहां हो।’
बता दें कि उमेश याव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं और वह जल्द ही स्वदेश लौटने वाले हैं। दरअसल, वह बार्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उमेश यादव की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।
वहीं, इस मौके पर बीसीसीआई ने ट्वीट करके उमेश यादव को बधाई दी है। बीसीसीआई ने लिखा, ‘उमेश यादव को आज बेटी का पिता बनने पर बधाई। हम उनके जल्द ठीक होने की और उन्हें जल्द मैदान पर वापस देखने की उम्मीद करते हैं।’
बता दें कि उमेश यादव की जगह तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
