टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज टी नटराजन और वाशिंगटन सुदंर की गेंदबाजी की जमकर सराहना की। भारतीय उपकप्तान ने कहा कि नटराजन अपनी गेंदबाजी को बहुत ही अच्छी तरह से समझते हैं और भारतीय तेज गेंदबाजी पंक्ति को इसी की दरकार है।
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नटराजन हमारे लिए एक अच्छी उम्मीद है। सफेद गेंद के साथ नटराजन ने अच्छे अनुशासन का परिचय दिया था। वह आईपीएल खेलकर यहां आया था और वहां मिले कॉन्फिडेंस का प्रदर्शन उसने ऑस्ट्रेलिया में बखूबी किया। मेरे हिसाब से उसने यहां गाबा टेस्ट में अपना पहला स्पेल बहुत ही सटीक और सही जगह डाला।
रोहित ने आगे कहा कि जब कोई खिलाड़ी अपना पहला टेस्ट खेल रहा हो और अपने डेब्यू मैच में ही इस तरह का रुख अपनाता हो तो हम कह सकते हैं कि वह अपनी गेंदबाजी को बहुत ही अच्छी तरह से जानता है। नटराजन वह करने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी हमने उनसे उम्मीद की और वह भविष्य के एक बेहतरीन गेंदबाज हैं।
नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन के बारे में रोहित ने कहा कि इस टेस्ट से पहले दोनों ही अपने करियर में कुछ प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में ही खेलना आसान काम नहीं होता, लेकिन दोनों ने ही इस बात को समझा कि टीम को उनसे क्या उम्मीद है और दोनों ने अपने काम को अच्छी तरीके से निभाया।
बता दें कि चौथे टेस्ट में डेब्यू करने वाले नटराजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 78 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इस दौरान इस तेज गेंदबाज ने मैथ्यू वेड, लाबुशेन और हेजलवुड को चलता किया। दरअसल, ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। जवाब में भारत ने दूसरा दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। हालांकि, बारिश के कारण दूसरे दिन तीसरे सेशन का खेल नहीं हो सका।