हसीन जहां के इन गंभीर आरोपों के बाद बीसीसीआई ने उनका सालाना करार भी रद्द कर दिया था। हालांकि, बाद में बोर्ड ने उन्हें क्लीन चिट देते हुए बी-ग्रेड में रखा। बीसीसीआई ने कहा था कि बोर्ड ने उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखकर उनका नाम रोक दिया। इतना ही नहीं शमी के आईपीएल खेलने पर भी रुकावट आई। बाद में बीसीसीआई की जांच के बाद शमी को क्लीन चिट मिल गई और वह वापस क्रिकेट खेलने लगे।
पिछले साल 2018 में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए जिसने सभी को हैरान कर दिया था। शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने फेसबुक पेज पर शमी पर बेवफाई के आरोप लगाते हुए पोस्ट डाली थी। हसीन ने वाट्सऐप के स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए थे।
उनका दावा था कि ये स्क्रीनशॉट शमी की दूसरी लड़कियों से हुई चैट के थे। हसीन के मुताबिक शमी दूसरी लड़कियों से अंतरंग चैट करते थे, विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते थे। कई साल से वो ये प्रताड़ना सहती आ रही थीं।
तमाम पारिवारिक विवादों विवादों के बावजूद शमी ने खेल के मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले 12 महीनों में सात टेस्ट मैच में 31 विकेट झटके हैं। टेस्ट रैंकिंग में शमी नौवे नंबर पर हैं। विश्व कप में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से तूफान मचा दिया था और अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी।
शमी की एक बेटी भी है। जिसका नाम आयरा है। शमी ने कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी की एक साड़ी वाली तस्वीर शेयर की थी। शमी ने बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि बहुत प्यारी लग रही हो बेटा। भगवान तुम्हारा भला करे। जल्द मिलूंगा।