टीम इंडिया का ऐलान T20 सीरीज के लिए, एमएस धौनी समेत इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अगले महीने सितंबर में टी20 सीरीज होनी है। इस तीन मैचों की टी20 इंटरनेशल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।

गुरुवार रात हुए टीम के सलेक्शन में एक बार फिर से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का पत्ता कट गया है। जहां हार्दिक पांडया की वापसी हुई है, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। 

विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धौनी के खुद के कहने पर उनको इस टी20 टीम में नहीं चुना गया है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद धौनी पहली बार लगातार दो सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। एक बार फिर एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति ने ऋषभ  पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी है। 

महेंद्र सिंह धौनी ने खुद को इस टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं बताया है। इस बारे में धौनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी सूचित कर दिया है। हालांकि, संन्यास को लेकर एमएस धौनी ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है। धौनी ने अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल खेला था। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उपकप्‍तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कृणाल पांडया, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी।

India vs South Africa T20I Schedule 

पहला T20I – भारत बनाम साउथ अफ्रीका –  15 सितंबर – धर्मशाला 

दूसरा T20I – भारत बनाम साउथ अफ्रीका –  18 सितंबर – मोहाली

तीसरा T20I – भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 22 सितंबर – बेंगलुरु

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com