टीम इंडिया अपने अगले मिशन के लिए निकल चुकी है। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद फैंस को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी जंग देखने को मिलेगी।
11 नवंबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दो महीने के दौरे पर रवाना हुई जहां वह दो साल पहले ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की जीत की सफलता को दोहराना चाहेगी।
भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन वन-डे, इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को वन-डे श्रृंखला से होगी।
टेस्ट श्रृंखला 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू होगी। कोहली मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) में बाक्सिंग डे टेस्ट, सिडनी (सात से 11 जनवरी) में नए साल पर होने वाले टेस्ट और ब्रिस्बेन (15 से 19 जनवरी) में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।
बताते चले कि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है। सबसे पहले वन-डे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल होंगे और फिर चार टेस्ट मैच की सीरीज होनी है, जिसमें बॉक्सिंग डे और गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला डे-नाइट टेस्ट मैच भी होगा।