टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में कहीं कोई निरंतरता नहीं दिख रही है साथ ही टीम कहीं से भी सेटल नजर नहीं आ रहा है। कब कौन खिलाड़ी टीम से बाहर हो जाएगा, कौन खिलाड़ी किस नंबर पर खेलेगा कुछ भी फिक्स नहीं है। अचानक से आखिरी ऐसा क्या हो गया कि, टीम इंडिया में इतने बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं जिसकी असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है।
अब तीसरे मैच में टीम इंडिया को मिली हार पर आकाश चोपड़ा ने बताया कि, आखिर वो क्या वजह रही कि टीम को इस स्थिति का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने शो आकाशवाणी में बात करते हुए कहा कि, सही बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाजों को नहीं खिलाना टीम की हार की एक बड़ी वजह बनी साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर किए जाने का भी विरोध किया।
उन्होंने कहा कि, श्रेयस अय्यर को छठे नंबर पर जबक हार्दिक पांड्या को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करवाना सही फैसला नहीं था। इन बल्लेबाजों को उपर खेलने का मौका देना चाहिए। आकाश ने कहा कि, सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर किए जाने का फैसला उनकी समझ में तो बिल्कुल भी नहीं आया। हालांकि हार की एक वजह उन्होंने टॉस को भी बताया, लेकिन ये भी सलाह दी कि, टीम इंडिया को पावरप्ले में विकेट को बचाना चाहिए। हालांकि आकाश ने कहा कि, विराट की नाबाद 77 रन की पारी काफी अच्छी रही और ये कोहली की टी20 की बेस्ट पारियों में से एक रही।
आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर की जमकर तारीफ की और कहा कि, वो टीम इंडिया से मैच छीनकर ले गए। अब दोनों देशों के बीच अगला मुकाबला 19 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा और अगर भारत को सीरीज में बने रहना है तो इस मैच को जीतना ही होगा।