टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ…

1. टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.


2. टीचर : तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..
पहला कारण : डर से.
दूसरा कारण : शौख़ से.
और, बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो हम किसी के बाप से नहीं.

3. टीचर : “क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?”
संजू : “क्योंकि पता नही एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये..!”

4. टीचर : मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना
संजू : जी सर ,
टीचर : भारत की राजधानी बताओ ?
संजू : फटाफट.

“टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है.”

5. टीचर : 1 अक्टूबर, 2 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को क्या हुआ था,
जिसे हर साल याद करके उत्सव के रूप में मनाया जाता हे…??
विद्यार्थी : सर, 1अक्टूबर को गांधी जी की माँ को भर्ती किया गया था…….
2अक्टूबर को गांधी जी का जन्म हुआ था, जिससे हम 2 अक्टूबर को ग़ांधी जयंती मानते हे.
टीचर : और 15 अक्टूबर क्या हुआ था……??
विद्यार्थी : 15 अक्टूबर को गांधी जी की पंजीरी आई थी.

“टीचर आज तक कोमा में है”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com