साल 2013 में आईपीएल में हुई स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल ने काफी विवाद पकड़ा था। इस कारण आईपीएल की एक महत्वपूर्ण टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बैन भी कर दिया गया था।
इस प्रकरण में प्रमुख नाम आया था, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व चैयरमैन रहे एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन का। जिन पर इस कारण आजीवन बैन लगा दिया गया। अब उनकी पत्नी यानि एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन का मुखिया चुना गया है।
रूपा गुरुनाथ को चेन्नई में हुई टीएनसीए की 87वीं एनुअल जनरल मीटिंग में राज्य क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुनाव किया गया है। जानकारी के लिए जब नोमिनेशन हुआ तो एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की इकलौती उम्मीदवार थीं।
ये चुनाव टीएनसीए के नियमों के आधार पर हुआ और गुरुवार 26 सितंबर को निर्विरोध उनको राज्य क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव मीटिंग रविवार को आयोजित हुई, जिसमें ये तय किया था कि राज्य संघ के चुनाव गुरुवार को होंगे।
इन दिनों तमिलनाडु क्रिकेट संघ मैच फिक्सिंग के कारण चर्चाओं में रहा है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग से जुड़े कई लोगों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं, जिसकी जांच चल रही है।